Bihar School assistant and Junior Engineer vacancy 2024:-विद्यालय सहयक के 6421 पद और P.H.E.D में जूनियर इंजीनियर के 350 पद पर बहाली शीघ्र

Bihar School assistant and Junior Engineer vacancy 2024

बिहार के विभिन्न सरकारी महकमों में। जल्दी ही 7559 पदों पर नियुक्तियां होंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 7559 पद सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया। कुल 46 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ। एस सिद्धार्थ ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 6421 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक एक सहायक नियुक्त किए जाएंगे। स्कूल सहायकों के पद पर सृजन और  उनपर सालाना 1. 27 अरब  रुपये का अतिरिक्त खर्च सरकार को वहन करना होगा। योजना एवं विकास विभाग में सरकार ने एमएलए, एमएलसी फंड के तहत होने वाले कार्यों के सुपरविज़न और मॉनीटरिंग के लिए 350 जूनियर इंजीनियर (सिविल) की सेवा आउटसोर्सिंग पर लेने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। पीएचडी में नल जल, सरकारी चापाकल और पेयजल की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन सुपरविज़न और मॉनीटरिंग करने के लिए 350 जूनियर इंजीनियर(सिविल) की सेवा आउटसोर्सिंग पर ली जाएगी। इन पदों के लिए सालाना 13.25 करोड़ का खर्च होगा। इन पदों के अलावा ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा के आधार पर 231 असिस्टेंट इंजीनियरों के नियोजन का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास के संचालन के लिए 91 वे छात्रावास प्रबंधक बिहार स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी, पटना में प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए 60 पद, जल संसाधन विभाग में 56 पदों के सीज़न के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए हैं।

Bihar Udyami Yojana 2024
इसे भी देखें

Leave a Comment

vivo T3 Ultra :आ गया वीवो का नया धमाकेदर मोबाइल फ़ोन देखें इसके फीचर्स realme narzo 70 turbo 5g: कम कीमत में realme का धमाकेदार फीचर लोडेड फ़ोन Jawa 42 FJ 350:आ गई जावा की नई बाइक स्टाइलिश दमदार और पावरफुल कीमत जान रह जायेंगे दंग Apple iPhone 16 Plus Apple iPhone 16