Jawa 42 FJ 350:- इसमें 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है | जिसका मैक्स टॉर्क 29.62 NM @ 6000 Rpm और मैक्स पावर 28.76 bhp @7500 Rpm

Jawa 42 fj 350: इस बाइक की बेस वैरिएंट की कीमत 1.9 लाख से शुरू होकर टॉप वैरिएंट की कीमत 2.3 लाख तक जाती है| यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के अलावा फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है

Jawa 42fj 350: इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल abs सिस्टम है जो सड़क पर अच्छी पकड़ और ब्रैकिंग सिस्टम को सेफ बनता है

jawa 42 fj 350: बाइक के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन रियर शॉक शामिल हैं। बाइक में एनोडाइज्ड, ब्रश्ड एल्युमीनियम फ्यूल टैंक क्लैडिंग, एल्युमीनियम हेडलैंप होल्डर, ग्रैब हैंडल हैं।

jawa 42 fj 350:इस बाइक की कुल वजन लगभग 195 kg है | सीट की ऊंचाई लगभग 800 mm तथा ग्राउंड क्लीरेंस 178 mm है | बात करे इसके पहिये की ब्यास की तो वो 1440 mm है 

Jawa 42 fj 350:इस बाइक में अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। जो बाइक के लुक को और खूबसूरत तथा सफर को आरामदेह बनाती है|

Title 3