Site icon Nai Khabar

India Vs Bangladesh test series:19 सितम्बर 2024 से भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट टीम के बिच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने जा रही है

India Vs Bangladesh test series

Image Source:- X(twitter

India Vs Bangladesh test series:-इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुँचे

19 सितम्बर 2024 से भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट टीम के बिच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होने जा रही है| सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंच चुके हैं| उनसे पहले टीम भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचने का वीडियो X पर शेयर किया गया है | रोहित शर्मा के चेन्नई पहुंचने की वीडियो शेयर करते हुए बताया कि भारतीय कप्तान पिछली रात चेन्नई पहुंचे. 

वहीं विराट कोहली कथित तौर पर लंदन से सीधा चेन्नई पहुंचे हैं. विराट कोहली को इससे पहले कई बार लंदन में स्पॉट किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली बेटे अकाय के जन्म के बाद से ही परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं. वहीं कोहली के चेन्नई पहुंचने का वीडियो उनके फैन पेज के जरिए शेयर किया गया है. 

India Vs Bangladesh test series:-मुकाबले से पहले होगा अभ्यास कैंप

चेन्नई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी काफी लंबे ब्रेक के बाद वापस लौट रहे हैं, तो ऐसे में उनके लिए अभ्यास कैंप बहुत अहम हो जाएगा. जैसे जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह करीब ढाई महीने के बाद मैदान पर नजर आएंगे. 

गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल अभी बीसीसीआई ने सिर्फ चेन्नई टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का एलान किया है |

बांग्लादेश में राजनैतिक उथल पुथल के बाद ये उनका भारत के साथ पहला क्रिकेट श्रृंखला है| देखना दिलचस्प होगा कि इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऊपर ना हो |

India Vs Bangladesh test series:-दोनों देशों के टीम का चुनाव

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम कुछ इस प्रकार है

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.

Wheelchair Tennis Paralympics 2024

Exit mobile version